लूटकांड मामले में फरार आरोपित को भेजा जेल

थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के पास पिछले महीने फाइनेंस कर्मी से हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 13, 2025 9:51 PM

हिलसा. थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के पास पिछले महीने फाइनेंस कर्मी से हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान भट्ट विगहा गांव के अमरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि 11 नवंबर की संध्या फाइनेंस कर्मी छोटू कुमार, भट्ट विगहा गांव से सूरज कुमार के यहां से लोन की बकाया राशि वसूली कर अपने गांव राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर लौट रहे थे. इसी दौरान कृष्णापुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया और 56 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे।घटना के बाद पीड़ित फाइनेंस कर्मी के बयान पर हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जिस समय सूरज कुमार द्वारा फाइनेंस कर्मी को लोन की राशि दी जा रही थी, वह मौके पर मौजूद था. फाइनेंस कर्मी के वहां से निकलते ही उसने लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में पुलिस दबिश के बाद पूर्व में भी एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है