कखड़ा गांव से शराब के साथ युवक गिरफ्तार

नूरसराय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कखड़ा गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:22 PM

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कखड़ा गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गश्ती के दौरान की गयी है. गिरफ्तार युवक कखड़ा गांव निवासी गोलू कुमार है जिसकी तलाशी में करीब चार सौ ग्राम शराब बरामद किया गया है़ गिरफ्तार युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे पुलिस अभिरक्षा में न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिये शराब पीने, पिलाने और इसका भंडारण करने वाले लोगों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है