फैक्ट्री में गिरने से मजदूर की मौत

रविवार को वेन प्रखण्ड के अरांवा पंचायत क्षेत्र में अवस्थित इथनाॅल फैक्ट्री के प्लांट में काम करने के दौरान गिरकर एक 32 बर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 21, 2025 9:49 PM

परवलपुर. रविवार को वेन प्रखण्ड के अरांवा पंचायत क्षेत्र में अवस्थित इथनाॅल फैक्ट्री के प्लांट में काम करने के दौरान गिरकर एक 32 बर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को प्राथमिक उपचार उपरांत बिहारशरीफ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान परवलपुर नगर पंचायत क्षेत्र के छतरपुर गाँव के राजनंदन सिंह के पुत्र सोनु कुमार के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है