करेंट की चपेट में आने से किशोरी झुलसी

स्थानीय थाना क्षेत्र के कैतीया बिगहा गांव में घरेलू कार्य करने के दौरान बिजली करेंट के चपेट में आने से एक किशोरी बुरी तरह से झुलस गयी,

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:22 PM

हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कैतीया बिगहा गांव में घरेलू कार्य करने के दौरान बिजली करेंट के चपेट में आने से एक किशोरी बुरी तरह से झुलस गयी, किशोरी की पहचान कैतीया बिगहा गांव निवासी कपिल प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी है, परिजन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में घर में साफ – सफाई की कार्य कर रही थी, तभी बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से करेंट लगने से बुरी तरह से झुलस गयी, परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है