मजबूत सूचना तंत्र से ही अपराध पर लगेगा अंकुश : एसपी

राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में बुधवार को पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने महुली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 24, 2025 8:56 PM

अरियरी. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में बुधवार को पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने महुली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में एसपी ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि मजबूत सूचना तंत्र अपराध नियंत्रण का सबसे प्रभावी माध्यम है. नई सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर पुलिस और जनता के बीच मित्रवत संबंध स्थापित कर घर के पास न्याय उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है.उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में क्रमवार जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे. एसपी ने लोगों से निर्भीक होकर शिकायत दर्ज कराने, असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने और 112 डायल सेवा के माध्यम से 24 घंटे पुलिस सहायता लेने की अपील की. मौके पर महुली थाना अध्यक्ष रामप्रवेश कुमार भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है