तेज रफ्तार बस ने छह वर्षीय बच्ची की ली जान, भड़के ग्रामीणों ने जाम की सड़क

स्थानीय प्रखंड के अस्ता पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव में सड़क हादसे ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली.

By AMLESH PRASAD | January 13, 2026 10:59 PM

थरथरी. स्थानीय प्रखंड के अस्ता पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव में सड़क हादसे ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली. तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मकुंद साव की छह वर्षीय सोनम कुमारी उर्फ लाड़ो कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना स्थल पर परिजन फूट-फूट कर रोते रहे, मां की चीत्कार और स्वजनों का विलाप देखकर पूरा गांव गमगीन हो उठा. हादसे के बाद बस चालक मौके से वाहन लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से नूरसराय में बस को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि हिलसा-नूरसराय मार्ग पर यात्री उठाने की होड़ में बसें बेलगाम रफ्तार से दौड़ती हैं, जिसके कारण यह सड़क लगातार दुर्घटनाओं की गवाह बन रही है. मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग को जाम रखा. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और सड़क सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग उठी. जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन भीड़ को कंट्रोल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ सहायता राशि 20 हजार रुपये दी, वहीं पंचायत मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मार्ग पर तेज रफ्तार बसों पर सख्त कार्रवाई, स्पीड ब्रेकर और नियमित निगरानी नहीं की गयी, तो भविष्य में और भी मासूमों की जान खतरे में पड़ती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है