सामस बुजुर्ग पंचायत में जन आरोग्य समिति की बैठक

बरबीघा प्रखंड के अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत में जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 27, 2025 9:19 PM

शेखपुरा. बरबीघा प्रखंड के अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत में जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत के मुखिया,सीएचओ, आशा, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, जीविका सदस्य, वार्ड सदस्य, स्कूल शिक्षक एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि विवेक कुमार उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य भविष्य में एन क्वायस के लिए स्वास्थ्य भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करना रहा. जिसे इस वर्ष ग्राम पंचयत डेवलपमेंट प्लान में शामिल करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही हाई रिस्क प्रेगनेंसी एएनसी चेकअप एवं फाइलेरिया जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की गई. बेहतर समन्वय के लिए सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपसी समन्वय से काम करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है