किराना दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

हरनौत थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक किराना दुकान से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:49 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक किराना दुकान से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. सूचना पर हरनौत रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक किराना दुकान की तलाशी ली गई, जहां 14 बोतल शराब और 15 कैन बीयर बरामद हुआ. मौके से बस्ती गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र हरिमोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से शराब की यह खेप कहां से आई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है