पइन में डूबने से बच्ची की गयी जान

पानी भरे पइन में डूबकर डेढ़ बर्षीया बच्ची की मौत हो गई. घटना स्थानीय मोती विगहा गांव की है. मृतका बच्ची थाना क्षेत्र के ईसुआ गांव स्थित पूर्वी बेलदरिया निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री सोनम कुमारी थी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 11, 2025 9:36 PM

सरमेरा. पानी भरे पइन में डूबकर डेढ़ बर्षीया बच्ची की मौत हो गई. घटना स्थानीय मोती विगहा गांव की है. मृतका बच्ची थाना क्षेत्र के ईसुआ गांव स्थित पूर्वी बेलदरिया निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री सोनम कुमारी थी. परिजनों ने बताया कि दस दिन पूर्व शादी विवाह के सिलसिले में सोनम अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल नाना राधे चौहान के पास गई हुई थी. जहां खेलकूद के क्रम में बच्ची पइन के पास से गुजर रही थी. इस दौरान लुढ़क कर गहरे पानी में डूब गई. काफी देर तक नजर नहीं आने पर इधर-उधर खोजबीन करने पर बच्ची नहीं मिली. इसके बाद पानी में डूब जाने की आशंका पर पइन में खोजबीन करने पर बच्ची का शव मिला. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर मृतका सोनम का बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इधर, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है