लरी दुकान का शटर गैस कटर से काटने के दौरान लगी आग, भाग निकले चोर
जिले में चोर अब पारंपरिक तरीकों को छोड़ हाइटेक तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं.
शेखपुरा. जिले में चोर अब पारंपरिक तरीकों को छोड़ हाइटेक तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला शेखपुरा नगर क्षेत्र के माहुरी टोला स्थित कमिश्नरी बाजार से सामने आया है. जहां बीती देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर गैस कटर से काटने का प्रयास किया. हालांकि आग लगने और धुआं निकलने के कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नरी बाजार निवासी राजेश सर्राफ की जवाहर लाल ज्वैलर्स नामक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. गैस कटर से शटर काटने के दौरान दुकान के अंदर बने बिछाए हुए गद्दे और कालीन में आग लग गयी. जिससे दुकान के भीतर धुआं भर गया. धुआं निकलता देख चोर घबरा गए और चोरी को अंजाम दिए बिना ही फरार हो गए. सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर से निकलते धुएं को देखकर वे घबरा गए. शटर उठाकर देखने पर गड्ढे में आग लगी हुई पाई गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि दुकान में रखा सारा सामान सुरक्षित रहा. बताया जाता है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वह इलाका काफी व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाला है. साथ ही रात के समय भी लोगों की आवाजाही बनी रहती है. इसके बावजूद चोरों द्वारा इत्मीनान से गैस कटर से शटर काटने की कोशिश करना पुलिस पेट्रोलिंग की कमी और चोरों के बढ़ते मनोबल को दर्शाता है. इस घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ माह पूर्व सभी ज्वेलरी दुकानदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब भी कई दुकानदार सीसीटीवी नहीं लगवा रहे हैं. पुलिस आसपास लगे अन्य दुकानों और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
