अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
नूरसराय थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद साइकिल सवार की मौत हो गयी.
बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद साइकिल सवार की मौत हो गयी. यह घटना गुरूवार की सुबह घटी. मृतक की पहचान सिरसिसया बीघा गांव निवासी पैंतालीस वर्षीय दिलीप यादव के रूप में की गयी है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने कुछ देर के लिये बीच सड़क पर शव को रखकर बिहारशरीफ पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिसे अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम को हटाया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि साइकिल पर सवार होकर दिलीप यादव मजदूरी करने के लिए घर से बिहार शरीफ जा रहे थे. इस दौरान यमुनापर गांव के पास अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. तकरीबन करीब 1 घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इसके कारण सड़क के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो शव को देख चीख-पुकार मच गई. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर नूरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, नूरसराय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई रमेश पासवान पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की आर्थिक मदद दी गई जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
