सड़क पार कर रहे बालक को कार ने रौंदा, मौत
शेखपुरा-बरबीघा सड़क पर शानिवार की शाम राजोपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज गति वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक अंकुश कुमार की मौत हो गई.
शेखपुरा. शेखपुरा-बरबीघा सड़क पर शानिवार की शाम राजोपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज गति वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक अंकुश कुमार की मौत हो गई. अंकुश अपने दोस्तों को रंग लगाने के लिए सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान तेज गति से गुजर रहे कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज हेतु बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. मृत बालक राजोपुर गांव निवासी अमरजीत पासवान का पुत्र बताया गया है जो तीसरी कक्षा का छात्र था. होली के खुशियों में सराबोर परिवार और ग्रामीणों के बीच इस घटना की खबर मिलने के बाद मातम पसर गया. वहीं, मृत बालक के परिजनों का रो –रोकर बुरा हाल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बालक अपने दोस्तों को अबीर –गुलाल लगाने के लिये सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान शेखपुरा की ओर से बरबीघा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. कार चालाक अंजाम को देने के बाद अपने वाहन लेकर बरबीघा की ओर भाग निकलने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
