एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गुफापर गांव में मंगलवार को एसटीएफ पटना और नालंदा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

By AMLESH PRASAD | October 7, 2025 10:10 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गुफापर गांव में मंगलवार को एसटीएफ पटना और नालंदा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई, जिसमें शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डू कुमार (पिता अरुण कुमार) के घर से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, दो मैगजीन, 9 एमएम के 56 कारतूस, 7.65 एमएम के 30 और 38 एमएम के 13 जिंदा कारतूस कुल 99 जिंदा गोलियां बरामद की गयी. साथ ही 1,33,400 नकद भी जब्त किया गया. पुलिस ने गृहस्वामी शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डू कुमार और गुलशन कुमार (पिता अजय सिंह, निवासी नरर्चवार थाना हरनौत, जिला नालंदा) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं और अवैध हथियार आपूर्ति नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इस संबंध में दीपनगर थाना कांड संख्या 445/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है. छापामारी दल में दीपनगर थानाध्यक्ष और उनकी टीम के साथ एसटीएफ पटना के अधिकारी शामिल थे. पुलिस के अनुसार, जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है