520 छात्राओं की शिविर में हुई जांच, दिया गया स्क्रीनिंग टूल रेफरल कार्ड
शहर के डाॅ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित छह दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया.
राजगीर. शहर के डाॅ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित छह दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम का में छह से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार प्रदान किया गया. साथ ही प्रत्येक छात्राओं को स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है. विद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन की मौजूदगी में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ शिशुपाल राम ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा दल द्वारा बच्चों का शारीरिक, मानसिक, दृष्टि और श्रवण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर परीक्षण किया गया. स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों की ऊंचाई, वजन, दंत जांच, त्वचा संबंधी समस्याएं, आंखों की रोशनी, मानसिक विकास, हड्डियों की स्थिति तथा जन्मजात विकारों की पहचान की गई. शिविर में बच्चों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई है उनके लिए रेफरल कार्ड बनाया गया है. इस कार्ड के माध्यम से छात्राओं को उच्च चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा आसान हो जायेगा. शिविर के दौरान लगभग 520 छात्राओं की जांच की गयी है. इनमें से कुछ छात्राओं में दृष्टि दोष, त्वचा संक्रमण एवं अन्य कमियों जैसे लक्षण पाये गये हैं. जिन्हें आगे के इलाज हेतु चिह्नित किया गया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम में डॉ शिशुपाल राम के अलावे फार्मासिस्ट अरविंद कुमार और एएनएम नूतन कुमारी एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन ने अनुमंडलीय अस्पताल के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
