जनता दरबार में 36 मामलों की हुई सुनवाई

एडीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 13, 2025 9:59 PM

शेखपुरा. एडीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल 36 मामले आए.जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ दिलाने, पेयजल की आपूर्ति करने, बिजली कनेक्शन बहाल करने ,नल का जल कनेक्शन करवाने, जमीन सर्वे कराने, जमीन अतिक्रमण हटाने, बिजली तार हटाने, रूपया गबन करने, पावर ग्रीड लगवाने, रूपया ठगी करने, आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने, मारपीट करने, राशन कार्ड बनाने जैसे कई मामले आए. एडीएम ने जिला जनता दरबार में पूर्व से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की गई एवं पूर्व से 46 लंबित आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है