अपार आइडी जनरेट में अभी भी 29 निजी स्कूल पीछे
अपार आईडी जेनरेट करने में अभी भी स्कूलों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. निर्देश के बाद भी अपार आईडी जेनरेट इंट्री करने में अभी भी 29 निजी स्कूल पीछे हैं.
बिहारशरीफ. अपार आईडी जेनरेट करने में अभी भी स्कूलों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. निर्देश के बाद भी अपार आईडी जेनरेट इंट्री करने में अभी भी 29 निजी स्कूल पीछे हैं. यहां के कई बच्चों के अपार (ऑटोमेटिक परमानेंट एजुकेशन रजिस्ट्री) आईडी जेनरेट करने का काम शुरू नहीं हो पाया है. अब तक शिक्षा विभाग कुछ स्कूलों को चिह्नित करते हुए वहां के जिम्मेदार प्रभारी व संचालक से स्पष्टीकरण भी पूछा जा चुका है. साथ ही उन्हें के कई बार समय दिया गया है. इसमें गुरुवार तक जीएसएम एकेडमी में कुल 708 में मात्र 196 का , लोयोला में 629 में मात्र 192 ,आरपीएस कॉलेज में 602 में 389 , सत्य गंगा में 167 में 85 ,पीजी इंटरनेशनल स्कूल में 346 में मात्र 72 ,एसीसी में 269 में मात्र 16 ,डीएवी में 184 में 27 ,देवकी मेमोरियल में 175 में 78 , सेंट्रल पब्लिक में 103 में 39, आनंद मार्ग में मात्र 04 , गांधी मेमोरियल में 250 में मात्र 14 , ज्ञान कुंज में 97 में मात्र 16 , हंस वाहिनी में 180 में मात्र 22 , हाईटेक में मात्र एक , हाई स्टैंडर्ड इंग्लिश में 213 में मात्र पांच ,आईडियल इंग्लिश में 73 में मात्र 09 , जीवन ज्योति में 167 में 109 , मां भारती शिशु में 117 में मात्र 08 , न्यू कैंब्रिज में 480 में मात्र 28 ,सर्वोदय विद्या मंदिर में 110 में मात्र 05 , शारदा इंटरनेशनल में 248 में मात्र 09 व वैष्णवी क्लासेस में 92 में मात्र 13 छात्रों का अपार आईडी जेनरेटर करके इंट्री किया गया. उधर स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल , डैफोडिल , कोलंबस व सीता राम हरिजन कॉलेज में छात्रों का शून्य इंट्री किया गया है जबकि यहां क्रमशः 227 , 13 ,17 व 13 छात्र-छात्राएं नामांकित है. वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने बताया कि बेबसाईट में थोड़ा सा प्रोब्लम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
