हत्या के मामले में आठ वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
गिरफ्तार हत्या आरोपी गगरी गांव निवासी रामजी यादव का पुत्र बताया गया है. गिरफ्तार हत्या आरोपी को पुलिस निगरानी में लखीसराय से पुलिस निगरानी में यहां लाने के बाद जेल भेज दिया गया.
शेखपुरा. एसटीएफ और सिरारी थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बकिया सुरारी गांव में छापामारी कर हत्या के एक मामले में 8 वर्षों से फरार चल रहे एक 25 हजार रुपये का इनामी हत्यारोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हत्या आरोपी गगरी गांव निवासी रामजी यादव का पुत्र बताया गया है. गिरफ्तार हत्या आरोपी को पुलिस निगरानी में लखीसराय से पुलिस निगरानी में यहां लाने के बाद जेल भेज दिया गया. वर्ष 2017 से ही गगरी गांव निवासी बाल्मीकि यादव के पुत्र सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. इस बाबत थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि आपसी भूमि विवाद को लेकर गिरफ्तार आरोपी ने अपने चाचा तथा दूध व्यवसायी बाल्मीकि यादव तथा 12 वर्षीय चचेरे भाई सोनू कुमार को उस समय गोली मार दिया था. जब वे पिता और पुत्र बगल के गांव सुल्तानपुर से रात्रि में दूध खरीदकर घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में घेरकर बदमाशों ने पिता और पुत्र को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना में गोली लगने से सोनू कुमार की मौत हो गयी. जबकि उसके पिता शरीर में कई गोलियां लगने के बाद भी बच निकले थे. कांड की समीक्षा के क्रम में उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के द्वारा फरार आयुक्त की गिरफ्तारी हेतु सीडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें एसटीएफ ,जिलाआसूचना इकाई एवं पुलिस अवर निरीक्षक आयुष कुमार थाना अध्यक्ष सिरारी को शामिल किया गया. छापेमारी टीम के द्वारा लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकिया सुरारी गांव से गिरफ्तार किया गया. छापामारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को एसपी बलिराम चौधरी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, जिला आसूचना इकाई शेखपुरा, पुलिस अवर निरीक्षक आयुष कुमार थाना अध्यक्ष सिरारी, सहायक अवर निरीक्षक विवेक कुमार जिला आसूचना इकाई, एसटीएफ एसओजी-01 के सभी सदस्य, सशस्त्र बल सिरारी थाना शामिल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
