इंटर स्कूल खो-खो में 14 टीमें शामिल

रविवार को सेंट जोसेफ एकेडमी में केरल एसोसिएशन बिहार द्वारा एक इंटर स्कूल खो खो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 14 टीमों ने हिस्सा लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:18 PM

बिहारशरीफ. रविवार को सेंट जोसेफ एकेडमी में केरल एसोसिएशन बिहार द्वारा एक इंटर स्कूल खो खो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 14 टीमों ने हिस्सा लिया. यह टूर्नामेंट 16 साल से कम उम्र के लड़कों और लड़कियों के लिए था. टूर्नामेंट में शामिल स्कूल थे: सेंट मैरी स्कूल, बरबीघा, सेंट जोसेफ एकेडमी, बिहारशरीफ, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, हरनौत, सेंट थॉमस इंग्लिश स्कूल, गया, सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल, लखीसराय, सेंट टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल, वारिसलीगंज और सेंट टेरेसा इंग्लिश स्कूल, चंडी. टूर्नामेंट में सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल, बरबीघा के लड़के और लड़कियां दोनों चैंपियन बने, जबकि लड़कों के डिपार्टमेंट में सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, हरनौत रनर अप रहा और लड़कियों के डिपार्टमेंट में सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल, लखीसराय रनर अप रहा. आयोजकों ने कहा कि अब यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा, जिससे छात्रों को एक्सपोज़र मिलेगा और बिहार के अलग-अलग जिलों के बच्चों के बीच अच्छे रिश्ते बनेंगे. विजेताओं को चैंपियन ट्रॉफी, मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए, जबकि सभी भाग लेने वाले बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए गए. खो खो एसोसिएशन नालंदा के सेक्रेटरी और अन्य सदस्य रेफरी के रूप में कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है