जिले में चुनाव की निगरानी के लिए 10 प्रेक्षक नियुक्त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को पूरी तरह निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए बड़ी तैयारी की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में 10 चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं.
By AMLESH PRASAD |
October 21, 2025 10:20 PM
...
बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को पूरी तरह निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए बड़ी तैयारी की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में 10 चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी और आम लोगों की समस्याएं सुनेंगी. जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इनमें सात सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक और दो व्यय प्रेक्षक शामिल हैं. यह दिल्ली निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट करेंगे. प्रशासन ने इन सभी के संपर्क नंबर और मिलने के समय की जानकारी सार्वजनिक की है, ताकि कोई भी मतदाता या उम्मीदवार सीधे अपनी बात रख सके. ये प्रेक्षक एक तरह से चुनाव आयोग की आंख और कान की भूमिका निभाएंगे. उनकी जिम्मेदारियों में नामांकन से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया पर नजर रखना. आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाना. उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं की शिकायतों को सुनना और उनका निपटारा करवाना. मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त करना. सीधे चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजना. प्रेक्षकों के साथ ही एक प्रोटोकॉल सेल भी काम कर रहा है. यह सेल सुनिश्चित करेगा कि चुनाव के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो, सभी अधिकारियों को उचित प्रशिक्षण मिले और चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बना रहे. इस बार चुनाव प्रक्रिया पर दोहरी नजर रहेगी. एक तरफ प्रेक्षकों की टीम निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी, तो दूसरी तरफ प्रोटोकॉल सेल यह देखेगा कि हर नियम का ठीक से पालन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है