Bihar Weather: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे और ठंड की पड़ेगी दोहरी मार
Bihar Weather: आईएमडी की मानें तो इस दौरान इस साल पूरे प्रदेश में कोहरा का असर साफ दिखेगा. अगले 4 से 5 दिन तक पछुआ हवा के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा पर सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ जाएगा.
Bihar Weather: नवंबर के आखिरी हफ्ते में भी धूप की गरमाहट अब खत्म होने वाली है. रविवार 23 नवंबर से न केवल मौसम का मिजाज बदल सकता है बल्कि ठंड का असर भी तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर सतर्क रहने की अपील भी की है. मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में दो डिग्री तक गिरावट आ सकती है जिससे स्वाभाविक रुप से ठंड बढ़ जाएगी.
प्रदेश में दिखेगा कोहरे का असर
आईएमडी की मानें तो इस दौरान पूरे प्रदेश में कोहरा का असर भी रह सकता है. इधर, शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.4 एवं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम ठंड का असर होने लगा है जबकि दिन में लगातार धूप की गरमाहट महसूस होती रही है. शनिवार की सुबह भी सूरज की किरणों के साथ हुई जबकि हवा से हल्की ठंड का भी अहसास हुआ. दोपहर गर्मी जैसा बीता पर शाम चार बजे के बाद मौसम का रंग बदल गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पछुआ हवा का होगा असर
मौसम के जानकारों का कहना है कि यह रविवार से मौसम में होने वाले बदलाव का संकेत है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिन तक पछुआ हवा के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा पर सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी. मौसम विभाग की ओर से अगाह करते हुए गर्म कोड़े पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Nitish Cabinet First Meeting: 25 नवबंर को होगी नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर
