LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर कबतब चलेगा? जानिए कब से करवट लेगा मौसम..

Bihar Weather: बिहार का मौसम कबतक सुहाना रहेगा और बारिश का दौर कबतक चलेगा. इसकी जानकारी दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 11, 2024 6:35 AM

Bihar Weather: बिहार का मौसम अभी बदला हुआ है. प्रचंड गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदला और आंधी व बारिश का दौर शुरू हो गया. पिछले कुछ दिनों से हल्की और तेज बारिश ने कई जगहों पर दस्तक दी है. सूबे का अधिकतम तापमान अचानक तेजी से लुढका और पारा सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे गया. लोगों को गर्मी की मार से राहत मिली है. अभी मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. अगले एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है.

पटना का मौसम

पटना में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. इन दिनों राजधानी का मौसम सुहाना बना हुआ है. दो दिनों से हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, शहर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, हायाघाट, दरभंगा, अररिया, बाढ़, खगड़िया, पूसा आदि जगहों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने कल यानी रविवार तक शहर में बारिश होने की संभावना जतायी है.

गया के मौसम में आयी गरमाहट, चार डिग्री चढ़ा पारा

गया में भी मौसम करवट ले रहा है. पिछले पांच दिनों में 10 डिग्री लुढ़के अधिकतम तापमान के बाद मौसम फिर गरमाहट आ गयी. चार डिग्री सेल्सियस पारा उपर चढ़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दो मिलीमीटर बारिश हुई. शनिवार को मौसम साफ नहीं रहने के संकेत हैं. साथ ही छिटपुट बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. शुक्रवार को न्यूनतम पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. शुक्रवार को सुबह में आसमान में छिटपुट बदली छायी रही, मौसम में थोड़ी नरमी रही पर दिन चढ़ते ही कड़ी चिलचिलाती धूप खिलने के साथ उमस भरी गर्मी भी महसूस की गयी.

ALSO READ: बिहार में आसमान से उतरी मौत, ठनके से 8 और लोगों की मौत, आपदा विभाग ने लोगों को किया सतर्क

भागलपुर में हल्की बारिश का अनुमान

भागलपुर जिले में बारिश अब थम गयी है. हालांकि शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाये रहे. पूर्वा हवा ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 11 से 15 मई के बीच भागलपुर का तापमान सामान्य रह सकता है. आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. 11 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना उन्होंने जतायी है.बताया कि 11 मई को पांच से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी.

मुजफ्फरपुर में आज भी बारिश के आसार

मुजफ्फरपुर का मौसम भी बदला है और शुक्रवार को फिर से पारा चढ़ने लगा. करीब 6 डिग्री के करीब दिन का तापमान बढ़ा. हालांकि गर्मी का सामना लोगों को नहीं करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है. 15 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया. जिसके अनुसार, जिलों में अधिकांश जगहों पर 48 घंटे तक बारिश होने की संभावना है. उसके बाद वर्षा की संभावना कमेगी. 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तापमान इस दौरान रह सकता है.

Next Article

Exit mobile version