Bihar Weather News: झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Bihar Weather News: आइएमडी ने 30 और 31 को प्रदेश में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले 28 और 29 जुलाई को पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
Bihar Weather News बिहार में गुरुवार से बारिश का दौर और तेज होगा. ठनका को लेकर प्रदेश वासियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. आइएमडी ने 30 और 31 को प्रदेश में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले 28 और 29 जुलाई को पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर बिहार में भारी बारिश की भी आशंका है. मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक बिहार में औसतन 22.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में दक्षिण-पश्चिमी हवा का दौर शुरू है. इससे वातावरण में ठंक पसरी हुई है. चूंकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत की ओर तेजी से विस्थापित हो रही है. इससे बिहार में बारिश के आसार लगातार बने रहेंगे. इससे भीषण गर्मी और अवर्षा की स्थिति से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
फिलहाल बुधवार को बांका छोड़ कर सभी जगह कुछ न कुछ बारिश जरूर दर्ज की गयी है. मधुबनी जिले औसतन भारी बारिश 70 मिलीमीटर दर्ज की गयी है. नवादा में 54.6 पिछले 24 घंटे में सबसे अहम बारिश वैशाली में 49.2 मिलीमीटर बेगूसराय में 41.5, दरभंगा में 40.8 , समस्तीपुर में 38.2 , पश्चिमी चंपारण में 36.1 , शेखपुरा में 35.8 , पूर्णिया में 33.8 , औरंगाबाद में 32.8, गया में 33.2 , भोजपुर में 31.2, सुपौल में 30.8 नालंदा में 28.7 , कटिहार में 28.1 , किशगनंज में 27.5, और मुजफ्फरपुर में 24.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पूरे प्रदेश में बुधवार की सुबह तक 269 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. हालांकि यह अभी भी सामान्य से 42 फीसदी कम है.
जहां तक स्थान विशेष का सवाल है, बिहारी में झंझारपुर में 160 मिलीमीटर, त्रिवेनी में 144.6, धेंगराघाट में 105.2 , समस्तीपुर में 104 मिलीमीटर और आठ अन्य स्थानों में भारी बारिश दर्ज हुई है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शुरू हुई बारिश उत्तर और दक्षिण बिहार में समान रूप से हुई है. सूखे के खतरे में डूबे किसानों के लिए यह बारिश बड़ी राहत दे सकती है.