Bihar Weather: भागलपुर व आस-पास के जिलों में ठंड इस दिन से बढ़ेगी, क्या बारिश बनेगी आफत? वेदर रिपोर्ट…

Bihar Weather News: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. भागलपुर समेत कुछ अन्य जिलों के मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग के द्वारा जारी किये गये हैं. जानिये बारिश के कितने आसार हैं और ठंड में बढ़ोतरी कब से होगी. वेदर रिपोर्ट पढ़िये...

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2022 8:44 AM

Bihar Weather News: बिहार में मौसम अब तेजी से करवट लेने लगा है. गुलाबी ठंड के दस्तक देने के बाद अब धीरे-धीरे ठंड ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. लोगों के स्वेटर और कंबल अब बक्सों से बाहर निकलने लगे हैं. पंखे अब बंद कर दिये गये हैं. जबकि दिन में लोग मीठी धूप का आनंद ले रहे हैं. शाम होते ही ठंड अपना असर दिखाने लगा है. जानिये ठंड को लेकर मौसम का पूर्वानुमान…

बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा

बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. भागलपुर समेत कोसी-सीमांचल और अंगप्रदेश के इलाकों में भी लोग अब अहले सुबह और शाम ढलने के बाद ठंड महसूस कर रहे हैं. वहीं रात में अब कंबल की जरुरत भी पड़ने लगी है. इस ठंड ने दस्तक देते ही मरीजों की परेशानी भी काफी बढ़ा दी. खासकर बुजुर्गों के लिए इस ठंड में काफी एहतियात की जरुरत है. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सबौर भागलपुर के मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड बढ़ने का पुर्वानुमान जताया है.

भागलपुर और आसपास के जिले का हाल

पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा अगले चार-पांच दिनों तक चलेगी. कल के बाद आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. मौसम साफ बना रहेगा. बीएयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 से 21 नवंबर के बीच भागलपुर और आसपास के जिले में बारिश नहीं होगी. 19 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी होगी. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी.

Also Read: Bihar: भागलपुर में भी अब होगा कैंसर का इलाज, 60 बेड वाला नया अस्पताल किन सुविधाओं से होगा लैश? जानिये
रविवार के बाद से बढ़ेगी ठंड

अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गुरुवार को मामूली रूप से गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि कल यानी रविवार के बाद से तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है. तत्काल पछुआ हवा अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है. क्षेत्र अंतर्गत बारिश की संभावना नहीं है. मौसम साफ बना रहेगा. बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार तत्काल बारिश नहीं है. उत्तरी-पश्चिमी हवा चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान में कमी होगी

मौसम विभाग के अनुसार,19 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी होने की संभावना है. गुरुवार को आसपास का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 96 प्रतिशत व पश्चिमी हवा 5.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रही.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version