Bhagalpur news विवेकानंद के विचार समाज व राष्ट्र के लिए प्रासंगिक

नारायणपुर शिव मंदिर अमरी प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद किया गया.

By JITENDRA TOMAR | January 13, 2026 1:13 AM

नारायणपुर शिव मंदिर अमरी प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद किया गया. मुख्य अतिथि भागलपुर जिप अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवा, समाज व राष्ट्र के लिए प्रासंगिक हैं. उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है.इससे पूर्व एसएम कोचिंग सेंटर अमरी के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. जिप अध्यक्ष का स्वागत गौतम कुमार ऋषि, रूपेश मंडल, राजेन्द्र मंडल, राजेश मंडल ने किया. मौके पर प्रशांत कुमार कन्हैया, नंदेश कुमार, सुमन, अजय, कर्ण, ललन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

नवगछिया राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जीबी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह और प्रेरणा के साथ मनाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार व निर्देशन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि से किया गया. प्राचार्य ने बच्चों को बताया गया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति है. हमें उनके आदर्शों को अपना कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. प्रो शिव शंकर मंडल व डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को संबोधित किया. मंच संचालन डाॅ प्रताप व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ चंदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डाॅ शयान, डाॅ मंजू, डॉ, सुनील, डॉ ममता, डॉ भावना, डॉ खालिदा, डॉ अभय, डॉ सरोज, डॉ हामिद व मुकेश उपस्थित थे.

मदन अहिल्या महिला कॉलेज परिसर में संगोष्ठी व पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ. सैकड़ों छात्राओं ने हिस्सा लिया. साक्षी भारद्वाज ने बताया कि अभाविप स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाती है. अभाविप प्रांत एसएफडी सह संयोजक कुसुम कुमारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद भारत के महान संत, विचारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. मौके पर डाॅ अमरेंद्र कुमार, साक्षी भारद्वाज, कुसुम कुमारी, मौसम कुमारी, कोमल कुमारी, मुस्कान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

स्वदेशी संकल्प सभा का आयोजन

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, नवगछिया में स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प सभा हुई. मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुजीत चौधरी उपस्थित थे.उन्होंने स्वदेशी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में हरिशचंद्र शर्मा, लाल बाबू राय, विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे. स्वदेशी संकल्प दौड़ में कक्षा सप्तम व अष्टम के भैया-बहनों ने भाग लिया. संकल्प दौड़ में उपस्थित आचार्य बंधु भगिनी चंद्रकांत, शिवशंकर, ब्रजमोहन, गोविन्द, सुधांशु, प्रिया, सुभाषिनी, प्रिया राज, सोनी, हेमा, कशिश मौजूद थे.

राष्ट्रीयता की भावना जागृत करता है युवा दिवस

नारायणपुर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुई. प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा कि महान विचारक स्वामी विवेकानंद ने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति को विश्व भर में एक नयी पहचान दिलायी. उन्होंने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की. विवेकानंद पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अभिनव आदर्श, द्वितीय अजीत कुमार एवं तृतीय स्थान रिया कुमारी रही. मास्टर हर्ष पेंटिंग में सर्वोच्च प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में अभिमन्यु कुमार, अभिषेक झा, खालिद अख्तर, कीर्ति एंजेला कुजूर, सरिता वर्मा, प्रियंका द्विवेदी, नवनीत सुभम व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

माय भारत ने मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

प्रखंड कौशल विकास केंद्र नारायणपुर में सोमवार को मेरा युवा भारत (माय भारत) भागलपुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रंदीप राजन के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया. मौके पर राॅबिन रौशन, सत्यम कुमार झा, सौरव यादव, अभिषेक राज, अभिलाषा कुमारी, प्रिंस कुमार, गौरव कुमार, नवीन कुमार, मुस्कान प्रवीण, नाजनी प्रवीण, राखी कुमारी, निशा कुमारी, नवीन व अंकित सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थीं. जेपी काॅलेज नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रीतिका गौतम ने बताया कि काॅलेज में छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ एवं युवा की भूमिका पर भाषण प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ दिव्यानंद, डॉ अमित आलोक व डॉ अनूप कुमार सहित छात्र-छात्राएं और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे.

धूमधाम से मना आध्यात्मिक दिवस

सन्हौला बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के निर्देश पर भूडीया दुर्गा महारानी के मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती आध्यात्मिक दिवस के रूप में मनायी गयी. मेड़पति शिखरानी मजूमदार और समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वक्ताओं ने सनातन धर्म के उत्थान के प्रति उनके योगदान पर अपने-अपने विचार रखे.

सरस्वती विद्या मंदिर में जयंती मनायी

सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम सुलतानगंज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. मौके पर मीठी रानी, माला कुमारी, पम्मी रानी, रंजना कुमारी, सौरभ सुमन, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, अभिनंदन और सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प अर्पित कर हुई. मौके पर मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये और विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. मुरारका कॉलेज सुलतानगंज में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ नागेंद्र तिवारी ने की, संचालन डॉ मुकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ चेतन प्रकाश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है