Bihar Weather : बिहार के 24 जिलों में लू को लेकर अलर्ट, 40 के पार जाएगा तापमान

मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है.

By Anand Shekhar | April 6, 2024 7:44 AM

Bihar Weather : बिहार में इन दिनों बढ़ती गर्मी और तेज धूप से लोग परेशान हैं. सुबह दस बजे के बाद तापमान गर्म होने लगता है. जबकि, दोपहर होते-होते लू का प्रकोप भी शुरू हो जाता है. वहीं, अगले कुछ दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने शनिवार (6 मार्च) और रविवार (7 मार्च) को राज्य के 24 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है. हालांकि आठ मार्च को हल्की बारिश की वजह से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय एवं बेगूसराय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही लू चलने की आशंका है.

40 डिग्री के आसपास रहेगा पटना का तापमान

पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दो दिनों के बाद अगले तीन दिनों तक मौसम में कुछ परिवर्तन होने की संभावना बनी है. इस दौरान जिले के कुछ भागों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान में कमी होने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

पछुआ हवा के कारण मौसम शुष्क

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में उत्तर- पश्चिम व पछुआ हवाएं चल रही हैं. इसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य के 10 जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी 5.7 डिग्री की वृद्धि के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read : बिहार में बदलेगी स्कूलों की टाइमिंग, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version