profilePicture

Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में कोल्ड डे तो 9 में घने कोहरे का अलर्ट, गणतंत्र दिवस पर भी ठंड से राहत नहीं

Bihar Weather: बिहार में गणतंत्र दिवस पर भी ठंड का सितम जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 3 जिलों में कोल्ड-डे और 9 में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | January 26, 2025 9:50 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में गणतंत्र दिवस पर भी ठंड का सितम जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 3 जिलों में कोल्ड-डे और 9 में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर एक कटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम 150 नॉट तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव है. 29 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी.

9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना में सुबह 6 से 10 बजे तक कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 9 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अगले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि, अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास नहीं देखा जाएगा.

Also Read: गांधी मैदान पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें उपयोग, जाने किस गेट से होगी एंट्री

जमुई रहा सबसे ठंडा जिला

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान बक्सर सबसे गर्म जिला रहा. जहां अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे ठंडा जिला जमुई रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंड बढ़ने के साथ ही राज्य की हवा भी प्रदूषित हो गई है. शनिवार को अररिया की हवा सबसे खराब रही. यहां का AQI 255 दर्ज किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version