Bihar Weather Alert : आज से कुहासे में लिपटेगा बिहार, रात में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी कनकनी

मंगलवार से पूरे प्रदेश में मध्यम स्तर का कोहरा छाने के आसार बन गये हैं. ओड़िशा में प्रति चक्रवात के चलते बिहार में अच्छी खासी आर्दता आ रही है.

By Prabhat Khabar | December 29, 2020 9:18 AM

पटना. मंगलवार से पूरे प्रदेश में मध्यम स्तर का कोहरा छाने के आसार बन गये हैं. ओड़िशा में प्रति चक्रवात के चलते बिहार में अच्छी खासी आर्दता आ रही है.

इसकी वजह से कोहरा बन रहा है. पूरे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट आने के आसार हैं. पटना और गया में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है.

गया का तापमान गिरकर 4.1 डिग्री सेल्सियस और पटना के तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

पटना में न्यूनतम तापमान में कमी आयी है, जिससे कनकनी बढ़ी है. पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान से ढाई डिग्री तक पारा गिरने से कनकनी बढ़ गयी.

शाम में अचानक से अधिक ठंड का एहसास होने लगा. कुछ दिनों से पटना का न्यूनतम तापमान लगभग आठ डिग्री के आसपास रहा.

सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री होने ठंड में वृद्धि हुई. कुछ दिनों से दिन में धूप निकलने से राहत मिली है.

सोमवार को भी धूप निकली. पटना का अधिकतम पारा सामान्य से दो डिग्री ऊपर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version