Bihar Weather Alert: हड्डी कंपकंपाने वाली ठंड के साथ बिहार में नए साल की शुरुआत, 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Bihar Weather Alert: बिहार में 2026 का पहला दिन कंपकंपाती ठंड और घने कोहरे के नाम रहा. क्या आप नए साल के जश्न की योजना बना रहे हैं? सावधान! बिहार में कुदरत ने साल 2026 का स्वागत बर्फीली हवाओं और घने कोहरे की चादर के साथ किया है, जहां सूरज की रोशनी के लिए भी तरसना पड़ रहा है.
Bihar Weather Alert: नये साल की पहली सुबह बिहार के लिए राहत नहीं, बल्कि सख्त चेतावनी लेकर आई. IMD ने राज्य के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शीतलहर, कोल्ड डे और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है. हालात ऐसे हैं कि 5 जनवरी तक ठंड से किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं जताई जा रही है.
ऑरेंज अलर्ट में बिहार, ठंड ने बिगाड़ा नववर्ष का मिजाज
बिहार में बीते करीब एक महीने से शीतलहर का असर बना हुआ है, लेकिन नये साल की शुरुआत के साथ ठंड ने और तीखा रूप ले लिया है. IMD के अनुसार 1 जनवरी को उत्तर बिहार के जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सुबह और देर रात विजिबिलिटी बेहद कम रहने से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है.
तापमान में गिरावट, 25 जिलों में अलर्ट
पिछले 24 घंटों में गया, रोहतास और राजगीर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि गया में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. राज्य के 13 से अधिक शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि 5 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा और 6 जनवरी के बाद ही हल्की राहत मिल सकती है.
कोहरा, नमी और पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई मुश्किलें
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पश्चिम बंगाल से उत्तरी बांग्लादेश तक फैले चक्रवाती परिसंचरण के कारण वातावरण में नमी बढ़ गई है. इसी वजह से राज्य के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है.
कई जिलों में एक सप्ताह से धूप नहीं निकली है, जिससे अधिकतम तापमान भी नीचे बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में कम अंतर होने के कारण पूरे दिन ठंड का असर महसूस किया जा रहा है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाजार और सड़कें सुनसान
कड़ाके की ठंड का असर आम लोगों की दिनचर्या पर साफ दिख रहा है. बाजारों में रौनक कम हो गई है और सुबह-शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. गरीब और बेघर लोग खुले में ठिठुरने को मजबूर हैं. राज्य के कई हिस्सों से सामने आई तस्वीरें ठंड की गंभीरता बयान करती हैं.
रक्सौल में एक बैल अलाव के पास ठंड से बचने की कोशिश करता दिखा, तो औरंगाबाद और आरा में लोग आग जलाकर सर्दी से राहत ढूंढते नजर आए.
किसानों की बढ़ी चिंता, रबी फसलों पर असर का डर
किसान वर्ग के लिए यह ठंड दोहरी चिंता लेकर आई है. खरीफ फसल की कटाई के बाद अब लगातार चल रही पछुआ हवाएं और कम तापमान रबी फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक ठंड और कोहरे से फसलों की बढ़वार प्रभावित होने का खतरा है.
स्कूल बंद, प्रशासन अलर्ट मोड में
भीषण ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 2 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. अन्य जिलों में भी स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं.
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आ सकती है. यानी नये साल के शुरुआती दिन बिहार के लिए ठंड की सख्त परीक्षा बने रहेंगे.
Also Read: Aaj ka Mausam: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आया अलर्ट, 3 जनवरी तक के मौसम का हाल जानें यहां
