बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण के ठीक पहले बड़ा उलटफेर, देर रात बदल गयी आज की कार्यसूची, जानें मायने

बिहार विधानसभा में आज महागठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. फ्लोर टेस्ट के साथ ही विधानसभा स्पीकर को हटाये जाने के लिए भी आज घमासान होने वाला है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2022 8:40 AM

Bihar Speaker News: बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष यानी महागठबंधन व विपक्ष यानी एनडीए के बीच घमासान मचने के पूरे आसार हैं. विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर आज बड़ा द्वंद देखने को मिल सकता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार को आज विश्वास मत हासिल करना है. इस दौरान विधानसभाा स्पीकर के पद पर कौन बैठे रहेंगे. इसे लेकर सियासी दांव-पेंच जारी है. देर रात सदन की कार्यसूची में बड़ा बदलाव आने के बाद अब समीकरण भी बदल सकते हैं.

अध्यक्ष बदलने के लिए मचा घमासान

विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष विजय सिन्हा भाजपा नेता हैं. उन्हें पद से हटाने के लिए महागठबंधन लगातार प्रयासरत है. लेकिन विजय सिन्हा ने ये जब साफ कर दिया कि वो इस्तीफा नहीं देंगे तो उसके बाद अब उनके खिलाफ आज यानी बुधवार को महागठबंधन की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. लेकिन इस दौरान अब दो चीजों को लेकर उलझन बनी है. दरअसल, आज सदन में सरकार को विश्वास मत भी हासिल करना है और स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाना है.

विधानसभा की कार्यसूची अचानक बदली

बिहार विधानसभा की कार्यसूची अचानक देर रात बदल गयी. पहले की कार्यसूची के हिसाब से सदन में सरकार को पहले विश्वासमत हासिल करना था. और उसके बाद स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना था. यानी विश्वासमत हासिल करने के दौरान स्पीकर भाजपा नेता विजय सिन्हा ही रहते. जिसे लेकर महागठबंधन को कुछ गड़बड़ होने का भी अंदेशा होगा. लेकिन अब देर रात बदली हुई कार्यसूची के हिसाब से पहले स्पीकर के खिलाफ ही अविश्वास संकल्प आएगा. बाद में सरकार विश्वास मत हासिल करेगी.

Also Read: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, अविश्वासमत पर चर्चा के बाद पेश होगा विश्वासमत
पहली बार संवैधानिक संकट का खतरा

अविश्वास संकल्प पर विचार की स्वीकृति देने के बाद अध्यक्ष को आसन से हटना होगा. इस दौरान वो त्यागपत्र भी दे सकते हैं. और डिप्टी स्पीकर इस दौरान आसन पर बैठेंगे. लेकिन अगर वो नहीं हटते हैं तो बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार संवैधानिक संकट भी आने के आसार हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version