बिहार: औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज पथ के दिहुली मोड़ के बाबाजी के कुटिया के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2023 11:47 AM

बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज पथ के दिहुली मोड़ के बाबाजी के कुटिया के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी प्रमोद लाल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा घायल की पहचान उसी गांव के सीताराम साव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के हवसपुर निवासी रामा शंकर चंद्रवंशी के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीतीश अपने मित्र के साथ बाइक से शिवगंज की तरफ जा रहा था और दीपक अपने गांव हवसपुर से रफीगंज थाना क्षेत्र के चेइं गांव में बारात में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान दिहुली मोड़ के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई और तीनों सड़क पर घायल होकर तड़प रहे थे. तभी तेलडीहा गांव निवासी निखिल कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. मगर चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश और नीरज की हालत को काफी गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. परिजन नीरज को लेकर मगध मेडिकल गया गए और नीतीश को लेकर जमुहार जा रहे थे. लेकिन बारुण पहुंचते-पहुंचते नीतीश ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: नए संसद की तुलना RJD ने ताबूत से की, उधर मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी कर रहे थे उद्घाटन, BJP हुई हमलावर

घटना के संबंध में परिजनों से पता चला कि दीपक की पत्नी समेत पूरा परिवार पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भांजे की शादी समारोह में गए हुए थे. लेकिन जैसे ही परिजनों को मौत की खबर मिली वैसे ही शादी मातम में बदल गया. परिजन आनन-फानन में वहां से घर के लिए रवाना हो गए. दीपक की शादी वर्ष 2018 में ओबरा थाना क्षेत्र के चपरा गांव में हुई थी. दीपक की एक 4 साल की बेटी व दो साल का एक बेटा है. वो मजदूरी करता था और उसी से परिवार का भरण पोषण होता था.

Next Article

Exit mobile version