बिहार: भागलपुर-बांका के शिक्षा विभाग में 34 कर्मचारियों के तबादले से हड़कंप, जानें कौन कहां भेजे गए..

बिहार: भागलपुर और बांका के शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. अचानक हुए इस तबादले से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. तबादले को लेकर कई आरोप भी लगाए जा रहे हैं. देखिए शिक्षा विभाग के ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट..

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2023 7:22 AM

Bihar Transfer Posting News: भागलपुर व बांका के शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इसे लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में भागलपुर व बांका के कुल 34 कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इसमें कुछ ही कर्मचारियों को एक-दूसरे जिले में भेजा गया है. जबकि भागलपुर के अधिकतर कर्मचारियों को यहीं के अन्य कार्यालय या स्कूलों में तबादला किया गया है.

19 मई तक विरमित नहीं होने पर…

पत्र में कहा है कि संबंधित नियंत्रित पदाधिकारी अविलंब तबादला लिपिकों से संपूर्ण प्रभार आदान-प्रदान करते हुए उन्हें अपने स्थानांतरित कार्यालय के लिए योगदान करने के लिए विरमित करें. पत्र में उल्लेख किया गया है कि 19 मई तक विरमित नहीं होने पर लिपिकों को 20 मई से स्वत: विरमित माने जायेंगे. स्थानांतरित लिपिकों को माह से वेतन का भुगतान स्थानांतरित कार्यालय से ही किया जायेगा.

स्थानांतरण नियमों की अनदेखी का लगाया जा रहा आरोप

जानकारी हो कि लंबे समय से कर्मचारियों का तबादला नहीं किया गया था. पत्र में कहा गया है कि प्रमंडल के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालयों में ऐसे कर्मचारी, जो एक जनवरी 2016 के पूर्व से एक ही कार्यालय में लगातार पदस्थापित हैं. ऐसे में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि लंबे समय से शिक्षक संघ द्वारा उन कर्मचारियों की शिकायत मुख्यालय तक की गयी थी. कई पेंशनरों ने भी शिकायत की थी कि कर्मचारी लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हैं. उनके द्वारा कार्य में लापरवाही सामने आ रही हैं. उन लोगों को परेशान किया जा रहा है.

Also Read: बिहार शिक्षक परीक्षा: BPSC ने बताया अंग्रेजी के प्रश्न कैसे होंगे, जानें किस विषय में रहेंगे जटिल सवाल
क्या है चर्चा?

बता दें कि पिछले दिनों बांका के डीइओ पवन कुमार को आरडीडीइ का प्रभार सौंपा गया है. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में जोरों पर चर्चा है कि तबादला के नियम का पालन नहीं किया गया है. कई एक ही जगह जमे हैं तो कई जूनियर लोगों को बांका आदि जगह तबादला किया है.

तबादले की पूरी सूची..

नाम- कहां थे – कहां गये

  • राहुल कुमार- डीइओ कार्यालय भागलपुर -आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर

  • पवन कमार झा -डीइओ कार्यालय भागलपुर -आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर

  • कुमार अभिषेक-डीइओ कार्यालय भागलपुर-आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर

  • रघुकुल तिलक-डीइओ कार्यालय भागलपुर- डीइओ कार्यालय बांका

  • संदीप कुमार-डीइओ कार्यालय भागलपुर -प्राथमिक शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय फुलवरिया

  • मुकेश कुमार-डीइओ कार्यालय भागलपुर- प्राथमिक शिक्षा शिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया

  • सीमा देवी-डीइओ बांका-डायट भागलपुर

  • संतोष कुमार सुमन टीटी कॉलेज भागलपुर-डीइओ कार्यालय

  • विनोद कुमार-टीटी कॉलेज नगरपाड़ा- डीइओ कार्यालय

  • देवेंद्र कुमार ठाकुर-डीइओ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय बांका

  • मो बेलाल अहमद-डीइओ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय बांका

  • प्रेम शंकर झा-टीटी कॉलेज फुलवरिया-डीइओ कार्यालय भागलपुर

  • मो फाईक-डीइओ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय बांका

  • रवि कुमार-टीटी कॉलेज फुलवरिया- डीइओ कार्यालय भागलपुर

  • आशीष कुमार चौधरी- डायट भागलपुर-डीइओ कार्यालय भागलपुर

  • दीपक कुमार सिंह-आरडीडीइ कार्यालय -डीइओ कार्यालय भागलपुर

  • राजीव रंजन-डीइओ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय बांका

  • राजीव कुमार रंजन-डीइओ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय बांका

  • राधाकृष्ण झा-आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय बांका

  • शैलू आनंद-आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय भागलपुर

  • संजय कुमार मंडल-डीइओ कार्यालय, भागलपुर-जिला स्कूल भागलपुर

  • मो अवसार आलम-डीइओ कार्यालय, भागलपुर-डीइओ कार्यालय, बांका

  • प्रभाष कुमार-डीइओ कार्यालय भागलपुर-डीइओ कार्यालय, बांका

  • राजन कुमार-आरडीडीइ कार्यालय, भागलपुर- डीइओ कार्यालय, भागलपुर

  • पंकज कुमार-डीइओ कार्यालय, भागलपुर- डायट, बांका

  • आनंद कुमार यादव-डीइओ कार्यालय, भागलपुर-डीइओ कार्यालय, बांका

  • रणजीत कुमार- नवस्थापित जिला स्कूल भागलपुर-डीइओ कार्यालय, भागलपुर

  • कुमार शिवाजी-डीइओ कार्यालय, भागलपुर- डीइओ कार्यालय, बांका

  • पुष्पेंद्र कुमार-डीइओ कार्यालय, बांका-डीइओ कार्यालय, भागलपुर

  • मो अबू जफर अली -डायट बांका- डीइओ कार्यालय, भागलपुर

  • राजीव कुमार पासवान-आरडीडीइ कार्यालय, भागलपुर- डीइओ कार्यालय, भागलपुर

  • गोपाल प्रसाद -डीइओ कार्यालय, भागलपुर -डीइओ कार्यालय, बांका

  • राकेश रंजन -डीइओ कार्यालय, भागलपुर -डीइओ कार्यालय, बांका

Next Article

Exit mobile version