रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर रोजाना दौड़ेगी यह स्पेशल ट्रेन

Bihar Train News: बिहार के राजगीर और झारखंड के कोडरमा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने राजगीर-कोडरमा स्पेशल फेयर ट्रेन (03321/03322) का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

By Rani Thakur | August 13, 2025 10:41 AM

Bihar Train News: बिहार के राजगीर और झारखंड के कोडरमा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने राजगीर-कोडरमा स्पेशल फेयर ट्रेन (03321/03322) का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. रेलवे की तरफ से दी ई जानकारी के अनुसार यह ट्रेन अब रोजाना चलेगी, जिससे बिहार और झारखंड के बीच आवागमन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मुख्य रूप से राजगीर की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को देखने आने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन वरदान साबित होगी.

30 सितंबर तक रोजाना चलेगी यह ट्रेन

बता दें कि पहले इस रूट पर चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन नवादा और तिलैया स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग काम की वजह से बंद कर दी गई थी. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. जानकारी मिली है कि पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन के 61 अतिरिक्त फेरे जोड़े हैं और यह 30 सितंबर 2025 तक रोजाना चलेगी. इस ट्रेन का मार्ग, ठहराव और समय वही रखा गया है ताकि, यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन संख्या 03321 (कोडरमा-राजगीर फेयर स्पेशल) रोजाना दोपहर 2:40 बजे कोडरमा जंक्शन से रवाना होगी और शाम 4:30 बजे राजगीर पहुंचेगी. फिर ट्रेन संख्या 03322 (राजगीर-कोडरमा फेयर स्पेशल) सुबह 10:55 बजे राजगीर से शुरू होकर दोपहर 1:55 बजे कोडरमा पहुंचेगी. यह बिहार शरीफ, नवादा, गुरुपा, तिलैया और नटेसर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन की यात्रा का कुल समय लगभग 3 घंटे है. साथ ही यह 152-167 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किराया और सुविधाएं

बता दें कि इस ट्रेन में जनरल क्लास का किराया लगभग 100 रुपये है जो इसे आम यात्रियों के लिए किफायती बनाता है. वहीं, वातानुकूलित (AC) क्लास के यात्रियों के लिए 400 से 500 रुपये खर्च होंगे. ट्रेन में स्लीपर, जनरल, AC चेयर कार और थर्ड AC जैसी सुविधाएं दी गई हैं. पर्यटकों और नियमित यात्रियों के लिए यह ट्रेन समय बचाने के साथ-साथ राजगीर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को और आसान बनाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, अर्थव्यवस्था को गति देने में यह जिला निकला सबसे आगे