बिहार: मुजफ्फरपुर में चोरों ने निजी बैंक का एटीएम काटा, सर्विलांस कंट्रोल से बैंक को लगी भनक तो..

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को बेखौफ बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. चोर एटीएम काटकर ले जा रहे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2023 8:24 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को बेखौफ बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. चोरो ने उसे काट कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. लेकिन, इसकी भनक बैंक के सर्विलांस कंट्रोल को लग गयी और पुलिस सक्रिय हो गयी. इससे अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके और एटीएम बच गया. अपराधियों को कैश हाथ नहीं लगा. पुलिस के पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही सभी फरार हो गये. हालांकि, कच्ची-पक्की चौक जैसे व्यस्ततम चौक पर दिनदहाड़े एटीएम में घुस कर उसे काट कर चोरी करने के प्रयास ने पुलिस को चौंका दिया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

एटीएम में छेड़छाड़ की मिली पुलिस को शिकायत

सदर पुलिस को निजी बैंक के कंट्रोल से सूचना मिली कि कच्ची-पक्की चौक स्थित उसके बैंक के एटीएम में कई संदिग्ध घुसे हुए हैं और एटीएम मशीन से छेड़छाड कर रहे हैं. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां कोई नहीं था. फिर बैंककर्मी की मदद से एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान पाया गया कि कुछ युवकों ने एटीएम कक्ष में प्रवेश किया था. वे उसे काटने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, एटीएम को काटने में उन्हें सफलता नहीं मिली. पुलिस युवकों की तलाश कर रही है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: इमरजेंसी विंडो तोड़कर निकला मधुबनी का पप्पू, दुबारा जाकर चार साथियों को भी बचाया
फुटेज के आधार पर खोजबीन जारी

सदर पुलिस ने बताया कि मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. उसे खंगाला गया है. कई चेहरे फुटेज में दिखे हैं. इनकी पहचान की जा रही है. पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि हाल ही में मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में डकैती की दो घटनाएं हुई थी. इस मामले में भी पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर अपना शिकंजा कसा था.

Next Article

Exit mobile version