Video: नशेड़ी ने रोकी रेलवे की रफ्तार! ट्रैक पर आकर लेटा, ड्राइवर ने ऐसे बचायी जान

बिहार के सुपौल में एक शराबी ने ट्रेन को रुकवा दिया. दरअसल, शराबी रेलवे ट्रैक पर सीधे लेट गया. इतने में एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी तो वो जोर-जोर से हल्ला करने लगा. ट्रैक पर लोगों की भीड़ को दूर से देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2023 2:12 PM

बिहार के सुपौल में एक शराबी ने ट्रेन को रुकवा दिया. दरअसल, शराबी रेलवे ट्रैक पर सीधे लेट गया. इतने में एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी तो वो जोर-जोर से हल्ला करने लगा. ट्रैक पर लोगों की भीड़ दो दूर से देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे नशेड़ी व्यक्ति की जान बच गयी. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना सुपौल सदर के मुसहरी ढाला के पास हुई है.

नशेड़ियों का अड्डा बना है रेलवे ट्रैक

पूरी घटना उस वक्त हुई जब सुपौल से सरायगढ़ जाने वाली ट्रेन ट्रैक पर आ रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. नशेड़ी की जान बचाने वाले युवक ने बताया कि वो ट्रैक के किनारे से जा रहा था. अचानक उसकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो ट्रेन को आता देखकर ट्रैक पर लेट रहा था. उसने हो हल्ला करके आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद किसी तरह से युवक को ट्रैक से हटाया. रेलवे ट्रैक पर लोगों को देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे उसकी जान बचायी जा सकी. युवक इतने नशे में था कि उसे पता ही नहीं चला कि पूरी घटना क्या हुई.


Also Read: नीतीश कुमार वैभरगिरी आग का निरीक्षण करने पहुंचे राजगीर, अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक, जानें अपडेट
ड्राइवर की सूझबूझ से बची व्यक्ति की जान

लोगों ने बताया कि नशेड़ी को ट्रैक से हटाने की कोशिश की जा रही थी. मगर, वो हटने को तैयार ही नहीं. दरअसल वो वहां मरने के लिए नहीं, सोने के लिए लेटा था. लोगों को देखकर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इमरजेंसी ब्रेक की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी इक्कठा हो गए. हालांकि, ट्रेन जहां व्यक्ति सोया था उससे केवल 25 मीटर की दूरी पर जाकर रूका. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते अगर ब्रेक नहीं लगाते तो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो जाती.

Next Article

Exit mobile version