Bihar: अजब प्रेम की गजब कहानी! घर से भाग ट्रेन में रचायी शादी, फिर पढ़ाई करने की बात कह शादी तोड़ लौटी घर

घर से भाग कर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन में शादी कर ली. पटना से सुलतानगंज आते वक्त दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. ससुराल पहुंचते ही लड़की ने मन बदल कर शादी ताेड़ ली और वापस जाने का निर्णय ले लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 12:28 AM

घर से भाग कर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन में शादी कर ली. पटना से सुलतानगंज आते वक्त दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. ससुराल पहुंचते ही लड़की ने मन बदल कर शादी ताेड़ ली और वापस जाने का निर्णय ले लिया. सुलतानगंज के एक प्रेमी युगल का दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने घर से भागकर शादी करने का निर्णय लिया. दोनों एक माह पहले घर से फरार हो गये. पटना के एक मंदिर में दोनों शादी करने पहुंचे, तो बिना अभिभावक की मौजूदगी में मंदिर प्रबंधक ने शादी की इजाजत नहीं दी. इसके बाद युवक ने प्रेमिका को पटना से सुलतानगंज स्थित अपने घर ले जाने का फैसला किया. इस दौरान प्रेमी युगल ने ट्रेन में शादी कर ली.

मां की बात पर छोड़ी ससुराल

सुलतानगंज पहुंच युवक पत्नी को लेकर सीधे घर गया. युवक के घरवाले खुश थे. युवती के परिवार के लोग दुखी थे. जब युवती के परिवारवालों को शादी की जानकारी मिली, तो मां ने तीन माह बाद परीक्षा होने की बात कही. मां ने युवती से पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी कर ससुराल जाने की बात कही. कहा कि लड़का भी बेरोजगार है, सास-ससुर के भरोसे कब तक रहोगी. यह सुन लड़की का इरादा बदल गया. दो दिन तक ससुराल में रहने के बाद लड़की ने शादी तोड़ने का फैसला किया.

लड़की ने कहा- अब नौकरी लेकर करेंगे शादी

लड़की ने अपने से फैसले से ससुरालवाले को अवगत कराया, तो सभी हैरान हो गये. ससुरालवालों ने प्रयास किया कि लड़की फैसला वापस ले. लड़की ने बताया कि लड़के ने शादी से पहले अपने परिवार के बारे में बहुत कुछ बताया था. लेकिन वैसा कुछ नहीं है. उसने कहा कि उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है. इसके बाद सरकारी नौकरी लेकर मम्मी-पापा के सपने को साकार करेगी, फिर शादी करेगी. इसके बाद ससुरालवालों ने डराने-धमकाने का प्रयास किया. लेकिन लड़की अपने फैसले पर अडिग रही. उसने ससुरालवालों को लिखित रूप में शादी तोड़ने का फैसला दे दिया और अपने घर के लिए रवाना हो गयी.

झांसे में आकर ले लिया फैसला

पढ़ाई के दौरान लड़के से मुलाकात हुई थी. अच्छे घर-परिवार का होने की बात बतायी थी. झांसे में आकर इस तरह का फैसला ले लिया था. समय रहते मां ने मुझे सही रास्ता दिखाया. इसलिए मैं अब एक पल भी ससुराल में नहीं रह सकती हूं.

लड़के के घरवालों का दावा

युवक पटना में पढ़ाई करता है. पटना में लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी कर लड़की को लेकर घर आ गया. लड़की कहां की रहनेवाली है, इसकी भी सही जानकारी नहीं है. जब लड़की को घर लेकर लाया, तो शादी की जानकारी हुई. पहले से कोई जानकारी नहीं थी.