बिहार STF ने 20 हजार के इनामी को बगहा से किया गिरफ्तार, लुट कांड में चल रहा था फरार
बिहार : पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में से बिहार STF ने फरार चल रहे बीस हजार रूपये के ईनामी को गिरफ्तार किया है.
बिहार, चंद्रप्रकाश आर्य : पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में लुट कांड में विगत एक वर्षों से फरार चल रहे बीस हजार रूपये का ईनामी (टॉप-10) वांछित अपराधी मो० सैफुल्लाह को बिहार एस टी एफ पुलिस ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से बगहा से गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी.
पुलिस के सहयोग से पकड़ाया : SP
एसपी ने बताया कि शुक्रवार को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम नगर थाना पहुंची और पुलिस के सहयोग से बगहा में छापेमारी कर बीस हजार रूपये का ईनामी (टॉप-10) वांछित अपराधी मो० सैफुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी श्रीनगर थाना के पतजीरवा गांव का रहने वाला है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस की पकड़ से चल रहा था फरार
एसपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध नगर थाना काण्ड संख्या 136/24 दिनांक 27.04.2024 धारा 392 भा०द०वि० दर्ज था और वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया . उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी के विरूद्ध बगहा एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थाना में लूट एवं डकैती सहित कई कांड दर्ज है.
