बिहार: शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ RJD कार्यालय पर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, बीजेपी का भी मिला साथ

बिहार में शिक्षक नियुक्ति नियमावली को राज्य सरकार के द्वारा सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गयी. हालांकि, बिहार के शिक्षा मंत्री काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों को आश्वासन दे रहे थे कि जल्द ही नियमावली को मंजूरी मिलेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 11, 2023 2:40 PM

बिहार में शिक्षक नियुक्ति नियमावली (‍Bihar Teacher Recruitment 2023) को राज्य सरकार के द्वारा सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गयी. हालांकि, बिहार के शिक्षा मंत्री काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों को आश्वासन दे रहे थे कि जल्द ही नियमावली को मंजूरी मिलेगी. मगर अब नियमावली आने के बाद अभ्यर्थी इसके विरोध में सड़क पर उतर गए हैं. STET पास अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है. नियमावली में बदलाव करते हुए परीक्षा BPSC के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसके विरोध में बड़ी संख्या में शिक्षक अभियार्थी RJD कार्यालय के बाहर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.

राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

RJD कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थी जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि सरकार ने नियोजन नीति को खत्म कर दिया है. अब बिहार शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी राज्य कर्मी होंगे. इसके लिए उन्होंने बीपीएससी के द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. इसके साथ ही, अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए केवल तीन चांस ही दिया जाएगा. हालांकि, परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य कर्मचिरियों की तरह हर सुविधा और लाभ दिया जाएगा.

Also Read: लैंड फॉर जॉब: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने मांगा संपत्ति का ब्यौरा, आज तेजस्वी से भी होगी पूछताछ
शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला बीजेपी का साथ

बिहार में नये शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को बीजेपी साथ मिल गया है. भाजपा के विधान परिषद सदस्य व शिक्षक नेता डॉ. नवल किशोर यादव ने कहा कि नई नियमावली पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के साथ धोखा और TET /STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए छलावा है. वो शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं. शिक्षकों के साथ सड़क से लेकर सदन तक साथ खड़ा रहेंगे. गौरतलब है कि ये परेशानी CTET पास अभ्यर्थियों के साथ भी है.

Also Read: तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय पहुंचे, कहा- चुनाव तक जारी रहेगी इंक्वायरी

Next Article

Exit mobile version