बिहार: राजद विधायक के करीबी को घर से बुला सिर में मारी गोली, पहले हो चुकी है पिता की भी हत्या

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में बिदुपुर में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. अपराधियों ने एक राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान किरण कुमार के रुप में हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2023 10:59 AM

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में बिदुपुर में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. अपराधियों ने एक राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान किरण कुमार के रुप में हुई है. वो महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन का बेहद करीबी माना जाता था. अपराधी किरण के घर रात दो बजे आए. उसे घर से बुलाकर थोड़ी दूर लेकर गए और सिर में सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही, ग्रामीण दौड़ पड़े. उन्होंने देखा कि खून से लथपथ किरण जमीन पर पड़ा है. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव की स्थिति है. हत्या की जानकारी मिलते ही, विधायक मुकेश रौशन अस्पताल पहुंचे. साथ ही, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किरण का कुछ व्यापार भी था. मगर, उसकी हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कुछ वर्ष पहले उसके पिता की भी हत्या हुई थी. मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश खुद जांच कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को हत्यारों के बारे में कुछ जानकारी मिली है. ऐसे में पुलिस टीम बना कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में चला बुलडोजर, घर के अंदर से निकाल-निकाल कर ढाह दिये मकान
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

किरण कुमार की हत्या से गांव के लोगों में काफी आक्रोश है. इसे लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने बिदुपुर में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, मौके पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने पहुंचकर लोगों को समझाया और शांत कराया. ग्रामीण अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामले में विधायक मुकेश रौशन ने बताया कि अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा. इस संबंध में उन्होंने वैशाली के एसपी से भी बातचीत की. हत्या के संबंध में पुलिस गांव के भी कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version