बिहार: खगड़िया में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, 2021 में भी हुआ था हमला, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

बिहार के खगड़िया में पसराहा पंचायत के मुखिया सुशीला संपत के पुत्र सह राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना में एक मजदूर भी घायल हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2023 9:33 AM

बिहार के खगड़िया में पसराहा पंचायत के मुखिया सुशीला संपत के पुत्र सह राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना में एक मजदूर भी घायल हुआ है. घटना शनिवार शाम की है. बताया जाता है कि साकेत सिंह गुड्डू घर के नजदीक निर्माणाधीन सरस्वती मंदिर का शनिवार की शाम मुआयना करने गए थे. इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने गुड्डू को गोलियों से छलनी कर दिया. मौके पर साकेत सिंह गुड्डू की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पसराहा एवं गोगरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता गुड्डू को गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक गुड्डू की मां पसराहा पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं.

एक मजदुर को भी लगी गोली

थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि सरस्वती मंदिर निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर को भी गाल के पास गोली लगी है. घायल की पहचान पसराहा निवासी मजदूर बालमुकुंद सिंह के रूप में हुई है. घायल बालमुकुंद ने बताया कि सभी अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. उन्हें भी भागने को कहा. भागने के दौरान उसे भी गोली लग गयी. घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल गोगरी में में भर्ती कराया.चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत की राह में एक-दो नहीं 38 रोड़े, जानें कब शुरू होगी ट्रेन और कितना होगा किराया
वर्ष 2021 में भी हुआ था हमला, सहयोगी शिक्षक की हुई थी मौत

जानकारी के अनुसार पसराहा पंचायत की मुखिया सुशीला संपत के पुत्र राजद नेता साकेत सिंह गुड्डु व उनके सहयोगी शिक्षक नृपेन्द्र सिंह पर 31 मार्च 2021 पर भी अपराधियों ने हमला किया था. इस हमले में गुड्डु के सहयोगी नृपेन्द्र सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. घटना में साकेत सिंह गुड्डू पेट में गोली लगने से घायल हो गए थे. बताया जाता है कि दिव्यांग शिक्षक नृपेन्द्र कुमार सिंह मित्र साकेत सिंह गुड्डू का ढाल बनकर जान बचा ली थी. खुद मौत को गले लगा लिया था.

कहते हैं एसपी

एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि पसराहा में शनिवार की शाम मुखिया पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version