Bihar: नगर निगम में 245 पदों पर बिना परीक्षा के होगी बंपर बहाली, जानें क्या चाहिए योगता और कैसे करें आवेदन

Bihar: मुजफ्फरपुर नगर निगम में 245 पदों पर बंपर बहाली होने वाली है. इसके लिए नगर सरकार के द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि नगर निगम में 245 पदों को सृजित किया गया है, जिस पर सीधी बहाली व पहले से काम कर रहे कर्मियों की पदोन्नति करते हुए राज्य सरकार के माध्यम से भरी जायेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2023 11:06 AM

Bihar: मुजफ्फरपुर नगर निगम में 245 पदों पर बंपर बहाली होने वाली है. इसके लिए नगर सरकार के द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि नगर निगम (Nagar Nigam) में 245 पदों को सृजित किया गया है, जिस पर सीधी बहाली व पहले से काम कर रहे कर्मियों की पदोन्नति करते हुए राज्य सरकार के माध्यम से भरी जायेगी. वर्ष 2023-24 के बजट में नगर निगम ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिस पर सशक्त स्थायी समिति ने मुहर लगा दी है. निगम की ओर से पदों को सृजित नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से दिये गये आदेश के आलोक में किया है. इसके अलावा बजट में आकस्मिक दुर्घटना एवं इससे संबंधित अन्य मदों में भी दो करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए बजट में दर्शाया गया है.

Also Read: बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 2 लाख पदों पर जल्द होगी बहाली, नियमावली को मिली मंजूरी, जानें डिटेल

आदेश में कहा गया है कि कार्य अवधि में अगर किसी कर्मचारी की आकस्मिक मौत होती है. तब उन्हें सहायता राशि नगर आयुक्त व महापौर द्वारा तय करते हुए प्रदान की जायेगी. नगर निगम में बहुत सारे पदों पर काम करने वाले कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं. विभाग की तरफ से बहाली नहीं होने के कारण सभी पद खाली है. तीन प्रधान सहायक का पद नगर निगम में स्वीकृत है, लेकिन अभी एक ही प्रधान सहायक काम कर रहे हैं. इसी तरीके से अमीन का तीन-तीन पद है, लेकिन एक भी अमीन स्थायी रूप से बहाल नहीं है. अभी अस्थायी रूप से बहाल अमीन के सहारे नगर निगम शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पैमाइश आदि का कार्य ले रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सफाई कर्मी के साथ ऑफिस कार्य के लिए एजेंसी से आउटसोर्सिंग पर बहाली की गयी है.

Also Read: तीन लाख टीचरों की बहाली फिलहाल अटकी, बिहार कैबिनेट ने नई बहाली समेत 28 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Next Article

Exit mobile version