Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के पश्चिम चंपारण, जमुई और गोपालगंज जिले में बारिश होने और ठनका गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को जिले में कई जगहों पर जोरदार बारिश होगी.

By Prashant Tiwari | May 16, 2025 4:45 PM

Bihar Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के पश्चिम चंपारण, जमुई और गोपालगंज जिलों में 16 मई की शाम को बारिश होने और ठनका गिरने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान जिले के कई जगहों पर 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हीट वेव के चलने की संभावना जताई है.  

पटना में चढ़ा पारा

गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, 12 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. पटना में पारा 4.2 डिग्री बढ़ गया. यहां का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक रोहतास के डेहरी  में 43.2 डिग्री तापमान रहा. गया भी पीछे नहीं है. यहां का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे राज्य के ये जिले

वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हीट वेव के चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना है, वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के रहेंगे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव ने तेज प्रताप के साथ किया धोखा, नहीं बनने दिया उत्तराधिकारी, RJD को तोड़ने में जुटी BJP!