बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 2 लाख पदों पर जल्द होगी बहाली, नियमावली को मिली मंजूरी, जानें डिटेल

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सवा दो लाख से अधिक पदों के लिए प्रस्तावित नयी नियमावली को सामान्य प्रशासन और नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. शिक्षक नियमावली को कैबिनेट में लाने से पहले यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2023 10:07 AM

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सवा दो लाख से अधिक पदों के लिए प्रस्तावित नयी नियमावली को सामान्य प्रशासन और नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. शिक्षक नियमावली को कैबिनेट में लाने से पहले यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. इधर शिक्षा विभाग विभिन्न विभागों से पूछे जा रहे सवालों का उत्तर तैयार कर रहा है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने इस पर विचार मंथन किया. दरअसल विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती अनुमति से पहले विभागों की तरफ से पूछे जा रहे सवालों के उत्तर तैयार रखना है. फिलहाल विभाग चाहता है कि इसी माह हर हाल में नियमावली को कैबिनेट से पास करा लिया जाये.

Also Read: ‍बिहार दिवस पर पटना के लोगों को मिलेगी फ्री Wi-Fi, सिनेमा घरों में फ्री देख सकेंगे फिल्में, जानें पूरी बात

तीन सदस्यों की अनुमति बाकी

इधर नियमावली पर वित्त और विधि सहित कुल तीन विभागों की अनुमति बाकी रह गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस हफ्ते हर हाल में इन विभागों की अनुमति मिल जायेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगली बार जब भी कैबिनेट की बैठक होगी , विधिवत नियमावली को मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद परीक्षा का विज्ञापन जारी कर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जायेंंगे. फिलहाल विभागीय अफसर दिन में कई बार नियमावली पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा है कि अगली कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. विभागीय सक्रियता से ऐसा लग भी रहा है. सोमवार को हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव के अलावा प्राथमिक और माध्यमिक निदेशकों के अलावा समिति के सदस्य भी शामिल रहे.

Also Read: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH और NMCH में मरीजों की ये मांग होगी पूरी, जानें क्या मिलेगी बड़ी सुविधा

Next Article

Exit mobile version