‘जुगाड़ टेक्नॉलॉजी पर चल रही बिहार की वर्तमान एनडीए सरकार !’

बिहार मे राजनीतिक सरगर्मियों के बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर यानि पीके ने बड़ा बयान दिया है. पीके ने दावा करते हुए कहा कि बिहार मे विधानसभा चुनाव 2025 के आते आते राजनीति मे एक बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. पीके ने कहा,” मुझे बिहार में आए कुछ ही महीने हुए और प्रदेश की […]

By Ravi Ranjan | April 2, 2024 3:31 PM

बिहार मे राजनीतिक सरगर्मियों के बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर यानि पीके ने बड़ा बयान दिया है. पीके ने दावा करते हुए कहा कि बिहार मे विधानसभा चुनाव 2025 के आते आते राजनीति मे एक बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. पीके ने कहा,” मुझे बिहार में आए कुछ ही महीने हुए और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई, इंतजार विधानसभा चुनाव तक कीजिए 1 बार फिर बिहार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर दिखेगा.”

जनसुराज के मुखिया ने नीतीश कुमार और एनडीए का भी घेराव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार फेविकोल की तरह कुर्सी से चिपककर बैठे हुए हैं. बाकी पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर हो रही है. साथ हीं पीके ने बिहार में बने एनडीए की सरकार को अवसरवादी बताते हुए कहा, “प्रदेश की जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. यह सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही है, जिसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है.”

पीके यहीं नहीं रुके, उन्होंने नई सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा, क्योंकि बिहार के लोगों के हित में ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी.पीके ने आगे कहा, “बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर आज सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है। तो ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी.”

Next Article

Exit mobile version