Bihar Politics: “कुंभ नहाने नहीं, इफ्तार खाने…” बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पक्ष विपक्ष के बीच वार पलटवार जारी है. इसी बीच बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. बीजेपी ने तेजस्वी का बिना नाम लिए कहा कि अर्बन नक्सल वाले, इफ्तार पार्टी में जाएंगे. महाकुंभ में नहाने नहीं गए. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 4, 2025 1:58 PM

Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों गरम है. नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. आज (मंगलवार) को मीडिया से बात करते हुए अजय आलोक ने कहा,”बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है कि ऐसा विपक्ष का नेता मिला है, जिसका ऊपर का माला खाली है. जिसका ग्रे मैटर है ही नहीं.” अजय आलोक ने आगे कहा कि अभी तो ये सब (लालू परिवार) जेल जाएंगे, 11 मार्च को पहला टिकट कटेगा. ये जेल जाएंगे तो उन्होंने जो अपने लिए पैसे कमाए हैं वो सब जनता के सामने आ जाएगा.

महाकुंभ को लेकर झूठ फैलाया जा रहा

महाकुंभ को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “हम कुंभ के मामले में कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं. पूरा देश देख रहा है. पांच हजार कैमरे लगे हुए थे और करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई थी, फिर क्यों झूठ बोल रहे हैं कि कितनी लाशें लखनऊ चली गईं? झूठ फैलाया जा रहा है क्योंकि इनका मकसद था कि जितनी भ्रांतियां फैलाई जा सकें वो फैलाओ.”

सेक्युलर लोग इफ्तार खाने जाएंगे

अजय आलोक ने आगे कहा कि सारे सेक्युलर लोग अब रमजान के पावन महीने में दिखाई देंगे. हम मुस्लमानों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम कह रहे हैं कि ये सेक्युलर लोग जो अर्बन नक्सल वाले हैं, जो कुंभ नहाने नहीं गए वो इफ्तार खाने जाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और बिहार के विपक्ष के नेता सब बराबर हैं, चोर-चोर मौसेरे भाई हैं सब. राबड़ी देवी के लिए तो मैं यही कहूंगा कि ‘लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर’ हैं. उनके पास तो सामान्य ज्ञान भी नहीं है. मुझे तो ये नहीं समझ में आता है कि वह राज्य कैसे चला रही थीं.

ALSO READ: Flyover in Bihar: पटना को जल्द मिलने जा रहा एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिना जाम में फंसे कर पाएंगे सफर