बिहार: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने युवक को पकड़ कर मंदिर में कराई शादी, तीन साल से था अफेयर, जानिए पूरी कहानी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने युवक को पकड़कर उसकी मंदिर में शादी कराई है. इसका तीन सालों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने लड़के और लड़की की शादी करा दी है.

By Sakshi Shiva | January 18, 2024 11:48 AM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक युवक को पकड़कर उसकी शादी करवाई है. यहां पुलिस की मौजूदगी में युवक और युवती की शादी हुई है. यहां मुजफ्फरपुर के रहने वाले अनुज कुमार का पश्चिम चंपारण की रहने वाली सोनी कुमारी से तीन सालों से प्रेम – प्रसंग चल रहा था. एक शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी और मामला आगे बढ़ गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ नंबर साझा किया और मिलना जुलना भी शुरु किया. तीन सालों तक इनका लव अफेयर चल रहा था. लेकिन, जब बात शादी तक पहुंची तो लड़के ने शादी से इंकार कर दिया. वह इस मामले को टालने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी थी.

पुलिस ने लड़की की मदद की

लड़की के परिजनों ने लड़के से शादी के लिए बातचीत की. इसके बद भी वह शादी के लिए इंकार कर रहा था. इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने महिला थाने में गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और अपने साथ थाने लेकर आई. पुलिस ने लड़के से पूछताछ की. इसके बाद उसे मंदिर लेकर गई और उसकी प्रेमिका से शादी करा दी. दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई है. सोनी कुमारी को अपने प्रेमी से शादी करने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह पुलिस के पास आ गई. इसके बाद पुलिस ने लड़की की मदद की और दोनों की शादी करा दी है.

Also Read: बिहार में कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरे लोग, शीतलहर का अलर्ट, देखिए राजधानी पटना में घने कोहरे का कोहराम
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेमी जोड़े की शादी

पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेमी जोड़े की शादी हुई है. वहीं, इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मंदिर में जमा हो गई थी. पीड़िता ने पुलिस को इस मामले में जानकारी दी थी. पीड़िता ने बताया था कि वह पश्चिम चंपारण के बेतिया की रहने वाली है. उसका मुजफ्फरपुर के रहने वाले अनुज कुमार से बीते तीन सालों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. लेकिन, उसके प्रेमी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया है. इसके बाद उसके अपने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस का सहारा लिया है. पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई. शादी के बाद लड़की काफी खुश है. इसकी मनोकामना पूरी हुई है. बताया जाता है कि लड़के की मां को इस शादी से दिक्कत थी. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार हो गए. जानकारी के अनुसार लड़का हमेशा लड़की को शादी के लिए आश्वासन दिया करता था. लेकिन, उसके घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लड़की ने मजबूरी में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद ही प्रेमी जोड़े की शादी संभव हो पाई है.

Also Read: बिहार: इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस को दो स्टेशनों पर मिला ठहराव, यह ट्रेनें हुई कैंसिल, पढ़े पूरी डिटेल

Next Article

Exit mobile version