बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

BPSSC CSBC Bihar Police Bharti 2023 : बिहार में सिपाही और दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बताया जा रहा है कि राज्य में 26 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

By Madhuresh Narayan | March 25, 2023 1:51 PM

BPSSC CSBC Bihar Police Bharti 2023 : बिहार में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही, सिपाही और दारोगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि राज्य में 26 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विभाग के द्वारा की जा रही तैयारी के अनुसार जून के महीने में दो हजार ड्राइवर सिपाही, दो हजार से ज्यादा दारोगा, 22000 कांस्टेबल समेत पुलिस कर्मियों की बहाली के लिए विज्ञापन तैयार किया जा रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों से सिपाही और दारोगी की खाली पड़ी पदों की सूची मांगी है. इस महीने के अंत तक सभी जिलों के द्वारा सूची भेज दी जाएगी.

दो चरणों में पूरी होगी बहाली की प्रक्रिया

सिपाही और दारोगा चयन पर्षद के द्वारा दो चरणों में बहाली की जाएगी. इसके तहत पहले चरण में सात हजार पदों पर बहाली की जाएगी. इसके बाद 19 हजार पदों पर बहाली की जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा इस साल के अंत तक 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के बहाली की योजना बनायी है. पूरी बहाली को तीन चरणों में पूरा किया जाना है. सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची मिलने के बाद, आरक्षण के अनुसार पदों को विभाजित करके सिपाही और दारोगा चयन पर्षद को भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि बहाली की अधियाचना मिलने के 10 दिनों के अंदर पर्षद के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: Sarkari Naukri: निर्माण विभाग में 1500 पदों पर होगी बंपर बहाली, जेई से लेकर माली तक के पोस्ट, जानें डिटेल
प्रोमोशन से भी भरे जाएंगे पद

पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली है. ऐसे में विभाग के द्वारा सिपाही, दारोगा से लेकर डीएसपी तक के खाली पदों की गिनती की जा रही है. इससे विभाग में सीधी बहाली के लिए कितने पद भरने हैं और प्रोमोशन से कितने पद भरने हैं, इसकी भी गनती हो जाएगी. बता दें कि विभाग में बड़ी संख्या में पदों के खाली रहने के कारण बड़ी परेशानी सामने आ रही है. इसे लेकर विभाग जल्द से जल्द बहाली की प्रक्रिया पूरी करने की फिराक में है.

Next Article

Exit mobile version