Bihar Weather: बिहार में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट  

Bihar Weather मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान रोहतास, भभूआ, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, बक्सर समेत राज्य के दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बज्रपात की आशंका है. इसे लेकर येलो अर्लट भी जारी किया गया है.

By RajeshKumar Ojha | March 19, 2024 4:42 PM
Bihar Weather Report Today: 19-03-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather पटना और आसपास क्षेत्रों में भी अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है.वहीं 48 घंटे के बाद शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जायेगी. दरअसल,पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे दो-दो पश्चिमी विक्षोभ और असम-झारखंड और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में बन रहे सिस्टम की वजह से बिहार के मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी पटना में पिछले तीन घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. पटना के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिहार में बदला रहेगा. मंगलवार से राज्य के अधिकतर हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने की सूचना है. देखिए वीडियो

Next Article

Exit mobile version