Bihar News: क्या JDU में होगा RLSP का विलय? सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- आप खुद समझिए

Bihar News: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) आज नौ वर्ष का हो गया. पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पार्टी कार्यालय (RLSP office) में केक काटा. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)पर हो रही सियासत और रालोसपा के जदयू (JDU) में विलय होने की अटकलों पर अपनी बात रखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2021 4:37 PM

Bihar News: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) आज नौ वर्ष का हो गया. पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पार्टी कार्यालय (RLSP office) में केक काटा. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)पर हो रही सियासत और रालोसपा के जदयू (JDU) में विलय होने की अटकलों पर अपनी बात रखी.

रालोसपा अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुशवाहा से यह पूछे जाने पर कि जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही जदयू में शामिल होंगे. पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह उनके अभिभावक हैं. वह उनकी कही गई बात पर जवाब नहीं देंगे.

उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी का क्या करना है इसे लेकर 13 और 14 मार्च को पार्टी के राज्य परिषद और पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा का बॉडी लैंग्वेज कुछ और इशारा कर रहा था. जदयू में शामिल होने की अटकलों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि खबर आप ही लिखते हैं और फिर सवाल भी आप ही करते हैं. मैं सीएम नीतीश से मिलता हूं ये बात सही है लेकिन कोई रोक सकता है.

फिर एक पत्रकार ने पूछा कि क्या समझा जाए आप जदयू में जा रहे हैं या नहीं ? इस सवाल पर हल्की मुस्कान के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये आप समझिए समझदारी आपकी है. फिर वो वहां से चले गए. लेकिन उन्होंने साफ नहीं किया कि रालोसपा का भविष्य क्या होगा. हां उन्होंने 13 और 14 मार्च को पार्टी की बैठक बुलाई है जिसके बाद कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है.

बता दें कि तीन मार्च 2013 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का गठन किया गया था. रालोसपा शुरुआत में एनडीए गठबंधन में शामिल थे और उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मंत्री भी बने थे. फिर हालात बदले और एक दिन उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया और एनडीए से भी अलग हो गए. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में रालोसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी.

Also Read: Bihar Panchayat Election: EVM से ही होगा बिहार पंचायत चुनाव, नीतीश कैबिनेट ने जारी की राशि, वोटिंग के लिए तारीखों का ऐलान जल्द

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version