Bihar News: दरभंगा के दो मेधावी छात्र जाएंगे पीएम मोदी के स्कूल, गुजरात में करेंगे शैक्षणिक दौरा

Bihar News: दरभंगा के स्कूल से सीधे प्रधानमंत्री की पाठशाला तक—दो छात्रों की मेहनत और प्रतिभा को मिला राष्ट्रीय मंच.

By Pratyush Prashant | September 26, 2025 12:52 PM

Bihar News: दरभंगा के दो मेधावी छात्रों को आने वाले नवंबर में गुजरात के वडनगर में शैक्षणिक दौरे का अवसर मिलेगा. यह वही स्कूल है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन में पढ़ाई की थी. छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय संगठन के देशव्यापी ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के तहत हुआ है.

माही आनंद और शुभम कुमार न केवल दरभंगा का बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन करेंगे.

चयनित छात्र और उनका मार्ग

चयनित छात्राओं में केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल, दरभंगा की माही आनंद और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी, दरभंगा के शुभम कुमार शामिल हैं. दोनों छात्र 12 नवंबर को केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका सुनीता झा के नेतृत्व में वडनगर के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा के दौरान वे शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के विद्यालय का अनुभव प्राप्त करेंगे.

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार झा और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमन ने इस उपलब्धि की जानकारी साझा की. कार्यक्रम प्रभारी डॉ. गुणानंद पाठक ने बताया कि छात्र-छात्रा 74वें ग्रुप के रूप में 15 से 22 नवंबर तक चलने वाले कई शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यह अवसर न केवल उनकी शिक्षा में वृद्धि करेगा बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में भी योगदान देगा.

‘प्रेरणा उत्सव’ प्रतियोगिता का सफर

इस अवसर के पीछे ‘प्रेरणा उत्सव’ प्रतियोगिता की बड़ी भूमिका है. अप्रैल 2024 में नवोदय विद्यालय पचाढी दरभंगा परिसर में जिले के 15 हाई स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता का परिणाम दिल्ली भेजा गया और हाल ही में घोषित सूची में दरभंगा के माही आनंद और शुभम कुमार का चयन हुआ.

प्रतियोगिता में चयनित होना न केवल छात्रों के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे जिले के शिक्षा जगत के लिए भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह बताता है कि दरभंगा के छात्र शैक्षणिक और सांस्कृतिक दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं.

शिक्षा और प्रेरणा का मिलन

यह शैक्षणिक दौरा छात्रों को नई चीजें सीखने का अवसर देगा. वे गुजरात के वडनगर में पीएम मोदी के विद्यालय की पठन-पाठन प्रणाली और शैक्षणिक वातावरण को करीब से जानेंगे. साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर उनकी क्षमताओं और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

स्थानीय शिक्षा जगत इसे दरभंगा के लिए गर्व की बात मान रहा है. प्राचार्यों और शिक्षकों का कहना है कि ऐसे अवसर बच्चों में प्रेरणा और देशभर में पहचान बनाने की क्षमता बढ़ाते हैं.

इस चयन के बाद माही आनंद और शुभम कुमार का नाम न केवल दरभंगा में बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में रहेगा. यह उपलब्धि छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी और अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा देगी.

Also Read: Bihar Women Voters 2025 : सत्ता की असली कुंजी, लेकिन नेतृत्व की सीट अब भी खाली