Bihar News: पटना में इतने दिनों के लिए टल गई सफाई कर्मियों की हड़ताल, अब से रोज उठेगा कचरा…जानें वजह

Bihar News: पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल फिलहाल टल गई है. 21 अगस्त से शुरू हुई इस हड़ताल को अगले 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब शहर में नियमित रूप से कचरा उठेगा. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी 11 सूत्री मांगों पर पहल करने का भरोसा दिलाया है, इसलिए वे फिलहाल इंतजार करेंगे.

By JayshreeAnand | August 24, 2025 12:36 PM

Bihar News: पटना नगर निगम के करीब 4000 सफाई कर्मी 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इस वजह से शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया था. कर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय में मुलाकात के बाद कर्मचारियों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद कर्मियों ने हड़ताल को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. फिलहाल शहर में फिर से नियमित रूप से कचरा उठाव शुरू हो गया है.

इन मांगो के लिए हड़ताल पर थे कर्मी

पटना नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी 11 मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. उनकी मांगों में अस्थायी कर्मियों की नौकरी पक्की करना, निजी कंपनियों की व्यवस्था खत्म करना, नई बहाली करना, पद के हिसाब से सही वेतन देना, प्रभारी व्यवस्था खत्म करना, रिटायर और मृत कर्मियों का बकाया पैसा देना, समान काम का समान वेतन देना और निजी एजेंसी की मनमानी रोकना शामिल है. सभी कर्मी यह आंदोलन पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के तहत कर रहे थे.

हड़ताल से परेशान प्रसाशन

नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के नेता नन्द किशोर दास ने कहा कि नगर आयुक्त सफाई कर्मियों के संघर्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि निगम में 90% दलित और पिछड़े वर्ग के लोग काम करते हैं, जो पूरे पटना शहर का कचरा साफ कर 25 लाख लोगों को स्वच्छ माहौल देते हैं. आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 भी लगाई गई, लेकिन कर्मियों ने साफ कहा है कि वे अपनी जायज़ मांगों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे.

Also Read: Bihar Tourism: बिहार के इन जगहों की नेचुरल ब्यूटी, मोह लेगी आपका मन, छुट्टियों में जरूर करें यहां का प्लान